रायबरेली :वैश्विक महामारी कोरोना की वैक्सीन का इंतजार पूरी दुनिया को है. महामारी की वैक्सीन बनाने की तैयारी भी पूरी दुनिया में चल रही है. भारत भी इसकी कोशिश कर रहा है. इसी के चलते रायबरेली में वैक्सीन आने के बाद की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. कोरोना वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए रायबरेली में सीएमओ कार्यालय परिसर में कक्ष निर्माण का खाका तैयार हो गया है. शासन द्वारा इस मामले में बजट को भी स्वीकार कर लिया गया है. परिसर में जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही जनपद में कोरोना वॉरियर की सूची पर भी काम किया जा रहा है. जल्द ही इसको भी तैयार करके शासन को भेजा जाएगा.
वैक्सीन कक्ष निर्माण के लिए लगेंगे 11.2 लाख रुपये
रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए कक्ष निर्माण की अनुमति मिल गई है. निर्माण कार्य के लिए सीएमओ कार्यालय परिसर में ही 500 वर्ग फीट की जमीन चिन्हित की गई है. इसके लिए शासन को 11 लाख से कुछ ज्यादा का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, लेकिन शासन द्वारा 11 लाख 20 हज़ार की स्वीकृति मिली है. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि 2021 तक कोरोना की वैक्सीन मिल जाएगी.