उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लूट की सूचना देने पर हिरासत में लिए गए BJP नगर अध्यक्ष - raebareli crime news

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भाजपा नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठा लिया. उन्होंने एक महिला के साथ लूट होने की सूचना स्थानीय थाने पर दी थी. पुलिस के कदम से नाराज भाजपाइयों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. एसपी ने जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

एसओ ने भाजपा नगर अध्यक्ष से की बदसलूकी.
एसओ ने भाजपा नगर अध्यक्ष से की बदसलूकी.

By

Published : Apr 11, 2021, 1:40 PM IST

रायबरेली: जिले में लूट की सूचना देने पर पुलिस ने सूचना देने वाले को ही चोर कहकर हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि भाजपा नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी हैं.

एसओ ने भाजपा नगर अध्यक्ष से की बदसलूकी .

एसओ ने भाजपा नगर अध्यक्ष से की बदसलूकी
मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ मोहल्ले में बाइक सवार दो लुटेरों ने एक महिला से कान के बाले, बुक और मोबाइल छीन लिए. इसके बाद बाइक सवार भाग निकले. मौके पर पहुंचे भाजपा के नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. आरोप है कि सूचना पर पहुंचे मिल एरिया एसओ ने सूचना देने वाले अखिलेश तिवारी के साथ अभद्रता की और उन्हें ही चोर बताकर हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें-रामपुर में भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

इस बात की जानकारी भाजपाइयों को हुई तो वो थाने पर पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए. धरने की जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुई तो उन्होंने मामले की जांच एएसपी को दे दी. एएसपी ने जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details