रायबरेली: जिले में लूट की सूचना देने पर पुलिस ने सूचना देने वाले को ही चोर कहकर हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि भाजपा नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी हैं.
एसओ ने भाजपा नगर अध्यक्ष से की बदसलूकी
मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिकमऊ मोहल्ले में बाइक सवार दो लुटेरों ने एक महिला से कान के बाले, बुक और मोबाइल छीन लिए. इसके बाद बाइक सवार भाग निकले. मौके पर पहुंचे भाजपा के नगर अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. आरोप है कि सूचना पर पहुंचे मिल एरिया एसओ ने सूचना देने वाले अखिलेश तिवारी के साथ अभद्रता की और उन्हें ही चोर बताकर हिरासत में ले लिया.