रायबरेली :तीन तलाक पर कानून बनने के बावजूद आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. शादी के 11 साल बाद संतान न हाेने और मायके से पैसे न लाने पर पति ने फाेन पर पत्नी काे 3 तलाक दे दिया. मामला जिले के सलोन इलाके के मीरजहांपुर का है. पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है. न्याय न मिलने पर खुदकुशी की चेतावनी भी दी है.
तीन तलाक पीड़िता यास्मीन बानो ने बताया कि उसका निकाह सलोन थाना क्षेत्र के मीरजहांपुर के मसूद अहमद के साथ हुआ था. निकाह में उसके घरवालाें ने काफी रुपए खर्च किए थे. निकाह के बाद कुछ दिनाें तक सब ठीक चलता रहा. कुछ महीने बाद से पति समेत अन्य ससुरालियाें ने उसका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया. इसके बाद पति आए दिन किसी न किसी बहाने मायके से रुपए लाने के लिए दबाव बनाने लगा.