उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा घाट पर मस्ती करना पड़ा युवक को महंगा, डूबने से मौत

रायबरेली में रालपुर घाट पर स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत हो गई. सरेनी थाना क्षेत्र के समोधा गांव का रहने वाला राकेश (20) पुत्र राजू अपने चार अन्य साथियों के साथ रालपुर गंगा घाट स्नान करने गया था.

मौत.
मौत.

By

Published : Jul 18, 2021, 12:28 PM IST

रायबरेली:जनपद के सरेनी थाना क्षेत्र के रालपुर गंगा घाट पर दोस्तों संग गंगा स्थान करने गए युवक को मस्ती करना महंगा पड़ गया. जब वो स्नान के लिए गहरे पानी में उतरा तो गंगा की तेज लहरों में डूबने लगा. उसे डूबता देख पहले तो उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नदी के विकराल रूप को देखते हुए वो सहम गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे. मामले की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुट गई. जहां बड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव नदी से बरामद किया गया.

शनिवार की दोपहर को जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के समोधा गांव निवासी राकेश अपने 4 दोस्तों के साथ क्षेत्र के रालपुर गंगा घाट पर स्नान के लिए आया था. उसके सभी दोस्त किनारे पर स्थान कर रहे थे, लेकिन राकेश गहराई में स्नान के लिए आगे बढ़ा. जहां नदी की तेज धार में वह डूबने लगा. उसे डूबता देख पहले तो दोस्तो ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन जब वो उसे नहीं बचा पाए तो शोर मचाना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बरामद किया.

जानकारी देते लालगंज सीओ डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी.

लालगंज सीओ डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि 5 दोस्त गंगा स्नान के लिए रालपुर घाट पर आए थे. जहां नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ की मदद से शव को बरामद कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढें-तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details