रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के महराजगंज में दो दिन पहले नहर में एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक की हत्या करके शव नहर में फेंका गया था. पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवक बबलू पड़ोस के जनपद बाराबंकी का रहने वाला था और उसका प्रेम प्रसंग महराजगंज निवासी एक युवती से चल रहा था. विवाद के चलते प्रेमिका ने अपने तीन साथियों के साथ उसे मौत के घाट उतार कर शव को नहर में फेंक दिया था.
पुलिस के अनुसार बबलू यादव बाराबंकी का निवासी था और मौजूदा समय में लखनऊ के गोमतीनगर में किराए पर रह रहा था. उसके घर के सामने ही महराजगंज के कैर गांव की रहने वाली पूनम की ससुराल थी. धीरे-धीरे पूनम व बबलू में दोस्ती हो गई और मामला प्रेम प्रसंग तक पहुच गया. बबलू लखनऊ नगर महापालिका में संविदा पर नौकरी करता था और वहां से मिलने वाले पैसों को पूनम पर खर्च करता था. कुछ दिन पहले पूनम ने सोशल मीडिया में अपने पति के साथ एक फोटो शेयर की थी. इस बात से बबलू नाराज हो गया था.