उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की निधि से रायबरेली को मिले 25 लाख - विकास निधि से 25 लाख का आवंटन जारी

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में कोरोना से बचाव के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की ओर से विकास निधि से 25 लाख का आवंटन जारी किया गया है. साथ ही जिलाधिकारी के नाम जारी किए गए पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी रायबरेली और आगरा को भी प्रेषित की गई है.

deputy cm dinesh sharma
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

By

Published : Apr 3, 2020, 2:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:सूबे के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की ओर से अपने क्षेत्र विकास निधि से 25 लाख का आवंटन जनपद में कोरोना से बचाव के मकसद से जारी किया गया है. रायबरेली भले ही कांग्रेस का गढ़ करार दिया जाता रहा है पर योगी सरकार की ओर से जिले के विकास को गति देने और बीजेपी की जमीनी पकड़ को मजबूत करने के लिए ही रायबरेली के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को सौंपी गई थी.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दिया 25 लाख
गुरुवार को उप मुख्यमंत्री की ओर से अपनी क्षेत्र विकास निधि के जरिये कोरोना से बचाव और उपचार के प्रयोग में आने वाले वस्तुओं के लिए धन उपलब्ध कराने की बात कही है. इस दौरान लखनऊ को 1 करोड़ देने के अलावा आगरा और रायबरेली को 25-25 लाख देने की बात कही गयी है. जिलाधिकारी के नाम जारी किए गए पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी रायबरेली और आगरा को भी प्रेषित की गई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details