उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली डीएम वैभव श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित

dm vaibhav srivastava
डीएम वैभव श्रीवास्तव

By

Published : Sep 6, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

16:47 September 06

प्रदेश में कोरोना के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. कोरोना संक्रमण से कई प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसकर्मी भी संक्रमित हुए हैं. रविवार को रायबरेली जिलाधिकारी आवास पर हुए एंटीजन टेस्ट में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व उनके कुक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया.

रायबरेली:उत्तर प्रदेश में रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उनके आवास पर हुई एंटीजन जांच में उनका कुक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. रायबरेली जिले में रविवार को 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.

जिले में अब तक 74,438 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. जिसमें से 71,767 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वहीं 1788 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. अभी तक 1260 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में कोरोना के 478 एक्टिव मामले हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभी 899 लोगों की रिपोर्ट आने बाकी है. जिले में अब तक इस महामारी से 50 लोगों की मौत भी हो चुकी है. रविवार को भी कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details