रायबरेलीःलॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा के साथ ही जिले में कोरोना से बचाव को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है. वहीं जनपद की सभी तहसीलों में क्वारंटाइन किए गए लोगों को बेहतर ढंग से खान-पान की व्यवस्था मुहैया कराई जा सके, इस दिशा में विशेष कदम उठाएं जा रहे है. रविवार को डीएम शुभ्रा सक्सेना ने महराजगंज में बनाए गए कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया.
रायबरेली: डीएम ने कम्युनिटी किचन और क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया - रायबरेली समाचार
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रविवार को डीएम शुभ्रा सक्सेना ने महाराजगंज के कम्युनिटी किचन और शिवगढ़ के पॉलीटेक्निक में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत दी.
रायबरेली: डीएम ने कम्युनिटी किचन और क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया
रविवार को जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना के नेतृत्व में आला अधिकारियों की टीम ने महाराजगंज तहसील की तरफ रुख किया. यहां उन्होंने कस्बे में बनाए गए कम्युनिटी किचन का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने स्वच्छता पर जोर दिया और किसी बाहरी आदमी के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश दिया. साथ ही उन्होंने खाना बनाते वक्त भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की हिदायत दी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST