रायबरेली: डीएम ने की जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - रायबरेली जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा बैठक
रायबरेली जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वयक समिति बैठक की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
रायबरेली:जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वयक समिति बैठक की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि जनपद के किसानों को लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि ऋण आवेदन पत्रों की सघन जांच पड़ताल करें और प्रपत्र सही होने पर लाभार्थी को ऋण देने के मामले को अनावश्यक रूप से लंबित भी न रखें.
जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी ने बैठक में मौजूद बैंक मैनेजरों को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को साकार रूप देने में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने की अपील करते हुए समय रहते निर्णय लेने की भी बात कही. इस दौरान सप्ताहभर के भीतर सभी लंबित आवेदनों को तत्काल निस्तारित करके लाभार्थियों को नियमानुसार लोन मुहैया कराने के भी निर्देश दिए गए.
योजनाओं के विषय में मांगी जानकारी
साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं स्टैंड अप इंडिया योजना के विषय में प्रगति रिपोर्ट के साथ ही निर्धारित लक्ष्य को लेकर भी जानकारी मांगी गई.
बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
बैठक में अनुपस्थित बैंक मैनेजरों के खिलाफ अग्रणी बैंक प्रबंधक से जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, जिला अग्राणी बैंक प्रबन्धक विजय शर्मा, डीडीएम नाबार्ड रजनी पाण्डेय भी मौजूद रहीं.