रायबरेली: जिला अस्पताल के सरकारी कर्मचारियों ने भत्ते की कटौती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. चिकित्साकर्मियों ने मोमबत्ती जलाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से इन भत्तों को पहले की तरह बहाल करने की गुजारिश की.
रायबरेली: भत्तों में कटौती को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, लॉकडाउन की उड़ाई धज्जियां - भत्ते कटौती को लेकर कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने भत्ते में कटौती को लेकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि भत्तों को पहले की तरह बहाल किया जाए.
मजदूर दिवस के दिन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्साकर्मियों ने अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ मिलकर मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि कोरोना महामारी के समय चिकित्साकर्मी दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं और सरकार उनके वेतन से कटौती कर रही है.
इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन की भी जमकर धज्जियां उड़ाईं और नारेबाजी भी की. इस मौके पर अस्पताल प्रशासन मौके से नदारद रहा. यह गलती कोई आम आदमी करता तो उसपर लॉकडाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया जा सकता था. मामला अस्पताल के कर्मचारियों का होने के कारण जिम्मेदारों ने चुप्पी साधी हुई है.