रायबरेली:कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन ने अहम फैसला लिया है. जिला जज ने शुक्रवार से रविवार तक जिला और सत्र न्यायालय परिसर को सील करने का निर्देश जारी किया है. तत्काल प्रभाव से लागू होने वाला यह आदेश गुरुवार को न्यायालय की सुरक्षा में तैनात पांच पुलिस कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाएं जाने के बाद जारी किया गया. जिला अस्पताल और विकास भवन के बाद दिवाणी न्यायालय परिसर रायबरेली शहर का तीसरा प्रमुख सरकारी संस्थान है, जो कोरोना संक्रमण की जद में आने के कारण सील किया गया है.
रायबरेली जिला और सत्र न्यायालय परिसर तीन दिन के लिए सील - covid19 update
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में विकास भवन, जिला अस्पताल के बाद जिला और सत्र न्यायालय परिसर को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया है. जिला जज ने न्यायालय परिसर को सैनिटाइजेशन के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं.
जिला और सत्र न्यायालय परिसर को सील करने का आदेश.
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में अचानक से तेजी देखी जाने लगी है. कोरोना के कारण शहर के प्रमुख संस्थानों समेत सर्राफा मंडी और कई रिहायशी इलाके भी कन्टेनमेंट जोन घोषित किए जाने के बाद से सील हो चुके हैं. लगभग शहर के सभी बड़े हिस्से कोरोना की जद में आते देख स्थानीय प्रशासन भी सकते में आ गया है. फिलहाल इसके रोकथाम के लिए ठोस कदम की दरकार अभी भी नजर आती है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST