उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: कांवड़ यात्रा को लेकर सतर्क हुआ प्रशासन, सभी तैयारी पूरी करने का दावा - रायबरेली जिला प्रशासन

पूरे सावन मास के दौरान कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए रायबरेली जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया है. एडीएम ने बताया कि कांवड़ियों को रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा.

कांवड़ यात्रा को लेकर रायबरेली जिला प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Jul 17, 2019, 9:15 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:बुधवार से शुरू हुई कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए रायबरेली जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा किया है. सावन मास में होने वाली कांवड़ यात्रा के संबंध में जिलाअधिकारी की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों समेत कानून व्यवस्था व सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बीते दिनों बैठक भी सम्पन्न हुई थी.

सावन में कांवड़ यात्रा को लेकर शासन की तरफ से पहले से ही सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे को लेकर चलने की मनाही नहीं है पर डीजे में बजने वाले गानों में कुछ भी आपत्तिजनक न होने की बात भी कही जा रही है.

कांवड़ यात्रा को लेकर रायबरेली जिला प्रशासन अलर्ट.

रायबरेली के एडीएम प्रशासन राम अभिलाष ने दावा किया कि-

  • कावड़ यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
  • कांवड़ियों के लिए घाटों पर जल भरने के लिए साफ-सफाई करा दी गयी है.
  • घाटों में कांवड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए गए हैं.
  • कांवड़ियों को मार्ग में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.
  • खस्ताहाल मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
  • कांवड़ियों को रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा.

एडीएम ने यह भी दावा किया कि सभी धार्मिक स्थल व शिव मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश पहले ही पुलिस को दिए जा चुके हैं. इसके अलावा सभी स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने की पहल भी की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details