रायबरेली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा सरकार के विरुद्ध लॉकडाउन में बिगुल फूंकते हुए 'स्पीक अप इंडिया' कैंपेन शुरू किया गया था. कांग्रेस के इस अभियान को लेकर देशभर के अन्य हिस्सों में भले ही कोई खास हलचल न दिख रही हो. लेकिन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में उनके द्वारा चलाएं गए इस कैंपेन को पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता दिख रहा. पार्टी की जिला इकाई के सदस्य अब इस कैंपेन को और धार देने में लगे हुए हैं.
प्रियंका गांधी कर रहीं कैंपेन की निगरानी
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि, पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी द्वारा 'स्पीक अप इंडिया' कैंपेन की शुरुआत की गयी है. इस पूरी मुहिम को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की निगरानी में आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि, रायबरेली जनपद में इस कैंपेन को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर कांग्रेसी जुट गए है.