रायबरेली: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन पर निशाना साधा. जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा अधूरे तरीके से बचाव कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. जिले में मास्क और सैनिटाइजर की कीमतों में अघोषित बढ़ोतरी को लेकर जनता परेशान है. वहीं जिले का पूरा प्रशासनिक अमला बेपरवाह बना हुआ है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार और प्रशासन की तरफ से ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. लोगों को इसके प्रति जागरुक किए जाने की जरूरत है. इसके अलावा मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर और मास्क के नाम पर हो रही लूट पर तत्काल रोक लगानी चाहिए. इनके दामों पर हुई बेतहाशा वृद्धि पर स्थानीय प्रशासन अंजान बना हुआ है.