उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: सीएमओ का डीएम पर आरोप, कहा-भरी सभा में किया बेइज्जत - dm vaibhav srivastava

रायबरेली में सीएमओ के पद पर तैनात संजय कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. सीएमओ ने इस संबंध में महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र लिखा है.

raebareli news
सीएमओ संजय कुमार शर्मा .

By

Published : Sep 5, 2020, 7:50 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:रायबरेली के सीएमओ संजय कुमार शर्मा ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र लिखा है. उनका आरोप है कि मीटिंग के दौरान डीएम ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. आरोप है कि डीएम ने सीएमओ की खाल खींचकर जमीन में गाड़ देने की धमकी दी है. इतना ही नहीं भरी सभा में उन्हें गाली देकर अपमानित किया गया. लिहाजा सीएमओ ने पत्र लिखकर महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से न्याय की गुहार लगाई है.

सीएमओ ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को लिखा पत्र.


दरअसल, पूरा मामला 4 सितंबर की मीटिंग के दौरान का है. महानिदेशक के नाम से संबोधित पत्र में सीएमओ ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. आरोप है कि डीएम ने भरी सभा में उन्हें अपशब्द कहे. सीएमओ डॉक्टर संजय शर्मा के अनुसार, उनके एक अधिनस्थ डॉ. मनोज शुक्ला अपनी पत्नी की प्री कैंसर स्थिति को डायग्नोसिसकराने के लिए लखनऊ जाने की अनुमति उनसे टेलीफोन पर मांगी थी, जिस पर सीएमओ ने अनुमति प्रदान की थी.

सीएमओ ने बताया कि मीटिंग के दौरान जब जिलाधिकारी को डॉ. मनोज शुक्ला की अनुपस्थिति के बारे में पता चला तो वह गाली-गलौज पर उतारू हो गए. डीएम ने सीएमओ को भद्दी गालियों से संबोधित किया. आरोप है कि डीएम ने सीएमओ को जमीन में गाड़ देने और खाल खींच लेने की धमकी दी. डीएम के व्यवहार से आहत सीएमओ की तबीयत बिगड़ गई और वह मीटिंग छोड़कर बाहर चले गए.

सीएमओ पत्र में लिखते हैं कि डीएम आए दिन इस तरह का व्यवहार चिकित्साधिकारियों के साथ करते हैं. सीएमओं ने महानिदेशक से चिकित्सकों की गरिमा और सम्मान की रक्षा के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि इस संबंध में जानकारी लेने के लिए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details