रायबरेली:रायबरेली के सीएमओ संजय कुमार शर्मा ने महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को पत्र लिखा है. उनका आरोप है कि मीटिंग के दौरान डीएम ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. आरोप है कि डीएम ने सीएमओ की खाल खींचकर जमीन में गाड़ देने की धमकी दी है. इतना ही नहीं भरी सभा में उन्हें गाली देकर अपमानित किया गया. लिहाजा सीएमओ ने पत्र लिखकर महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से न्याय की गुहार लगाई है.
दरअसल, पूरा मामला 4 सितंबर की मीटिंग के दौरान का है. महानिदेशक के नाम से संबोधित पत्र में सीएमओ ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. आरोप है कि डीएम ने भरी सभा में उन्हें अपशब्द कहे. सीएमओ डॉक्टर संजय शर्मा के अनुसार, उनके एक अधिनस्थ डॉ. मनोज शुक्ला अपनी पत्नी की प्री कैंसर स्थिति को डायग्नोसिसकराने के लिए लखनऊ जाने की अनुमति उनसे टेलीफोन पर मांगी थी, जिस पर सीएमओ ने अनुमति प्रदान की थी.