उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली एम्स को सरकार की सौगात, 53 एकड़ भूमि अधिग्रहण को दी मंजूरी

रायबरेली एम्स को एक नई सौगात मिलने वाली है. दरअसल, एम्स की 53 एकड़ जमीन को प्रदेश सरकार ने अधिग्रहण के लिए हरी झंडी दे दी है, जिससे अब जिले में मेडिकल सेवाओं की बेहतरी में इजाफा होगा.

ETV BHARAT
रायबरेली एम्स को सरकार की नई सौगात

By

Published : Dec 20, 2019, 1:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली:प्रशासन द्वारा जमीन अधिग्रहण संबंधित कार्रवाई के बाद रायबरेली एम्स को जल्द ही उनकी 53 एकड़ की भूमि मिल जाएगी. किसानों की सहमति पत्र के बाद जिलाधिकारी ने शासन के पास प्रस्ताव भेज दिया है. वहीं शासन की तरफ से प्रस्ताव पर मोहर भी लग चुकी है, जिससे अब रायबरेली में अंतरराष्ट्रीय स्तर के संस्थान बनने का अवसर मिलेगा.

रायबरेली एम्स को सरकार की नई सौगात.
  • प्रदेश सरकार ने 53 एकड़ भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी है.
  • किसानों की सहमति के बाद डीएम ने प्रस्ताव भेजा है.
  • भूमि अधिग्रहण से रायबरेली में स्वास्थ्य सेवा में इजाफा होगा.
  • भूमि का उपयोग रेजिडेंशियल विंग बनाने में होगा.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: एनटीपीसी के त्रिपलर प्लांट का ग्रामीणों ने किया विरोध

रायबरेली एम्स के लिए यह 53 एकड़ की भूमि बेहद आवश्यक है, जिसका उपयोग संस्थान के कर्मचारियों के लिए रेजिडेंशियल विंग के निर्माण के लिए किया जा सकेगा. ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की बेहद आवश्यकता है, जिसे इस भूमि के आवंटन से पूरा किया जा सकेगा.
- एस.के.सिंह, डिप्टी डायरेक्टर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details