उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: सीएम के दौरे से ठीक पहले सक्रिय हुआ प्रशासन, बंद किये गए आवारा पशु

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 27 अगस्त को रायबरेली दौरा है. इसको लेकर प्रशासन सक्रिय दिख रहा है. प्रशासन ने रविवार को आवारा पशुओं और गोवंशों को पकड़कर आश्रय स्थल और कांजी हाउस भेजा.

रायबरेली में आवारा पशुओं को बंद किया गया.

By

Published : Aug 25, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

रायबरेली:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगामी 27 अगस्त को जनपद के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन एक्टिव मोड में दिख रहा है. प्रशासन को अब रोड पर घूम रहे आवारा गोवंश की चिंता सताने लगी है. यही कारण है कि रविवार होने के बावजूद शहर के पशु चिकित्सालय पर निराश्रित गोवंश की धरपकड़ देखने को मिली. सभी पकड़े जा रहे गोवंशों को टैग लगाकर चिन्हीकरण करने के बाद गाड़ी से आश्रय स्थल भेजा गया.

जानकारी देते मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी.


मौके पर मौजूद रायबरेली के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा आवारा और निराश्रित गोवंशों को पकड़ कर आश्रय स्थल व कांजी हाऊस में भेजा जा रहा है. शहर के नजदीक डलमऊ रोड पर स्थित कठगर आश्रय स्थल पर आवारा गोवंशों को पकड़कर भेजने का क्रम दिन भर चला.

पढ़ें-यूपी में बाहुबलियों समेत करीबियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करेगी योगी सरकार

27 अगस्त को है सीएम योगी का दौरा
सीएम योगी आगामी 27 अगस्त को जनपद के प्रस्तावित दौरे पर है. दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जिला अधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार के लापरवाही न बरतने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details