रायबरेली:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आगामी 27 अगस्त को जनपद के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन एक्टिव मोड में दिख रहा है. प्रशासन को अब रोड पर घूम रहे आवारा गोवंश की चिंता सताने लगी है. यही कारण है कि रविवार होने के बावजूद शहर के पशु चिकित्सालय पर निराश्रित गोवंश की धरपकड़ देखने को मिली. सभी पकड़े जा रहे गोवंशों को टैग लगाकर चिन्हीकरण करने के बाद गाड़ी से आश्रय स्थल भेजा गया.
मौके पर मौजूद रायबरेली के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विभाग द्वारा आवारा और निराश्रित गोवंशों को पकड़ कर आश्रय स्थल व कांजी हाऊस में भेजा जा रहा है. शहर के नजदीक डलमऊ रोड पर स्थित कठगर आश्रय स्थल पर आवारा गोवंशों को पकड़कर भेजने का क्रम दिन भर चला.