रायबरेलीःजिले में मंगलवार को अचानक 33 मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. इसी के तहत मंगलवार देर शाम बचत भवन में एडीएम व एएसपी के नेतृत्व में आने वाले रमजान को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधीनस्थों को उचित दिशा निर्देश दिए गए.
रायबरेलीः रमजान को लेकर अधिकारियों ने की बैठक, दिशा निर्देश जारी - अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष
उत्तर प्रदेश के रायबेरली में आगामी रमजान को लेकर एडीएम व एएसपी ने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें सभी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए.
आगामी रमजान को लेकर बैठक आयोजित
जिले में सोमवार तक कोरोना के सिर्फ दो मरीज सामने आए थे, लेकिन मंगलवार सुबह अचानक से 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन काफी सतर्क हो गया है. इसी बीच आने वाले रमजान के माह को देखते हुए प्रशासन किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहता है.
आगामी रमजान को लेकर मंगलवार देर शाम बचत भवन में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष व अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय के निर्देशन में एक बैठक की गई, जिसमें पुलिस व प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे. बैठक में रमजान को कुशलता पूर्वक निपटाने पर मंत्रणा की गई. साथ ही राम अभिलाष ने उपस्थित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. वहीं पुलिस को मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाने की जिम्मेदारी सौंपी.