उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सटरिंग व्यवसायी की हत्याकांड में 3 आरोपी गिरफ्तार, जमीनी विवाद में मारी थी गोली - सटरिंग व्यवसायी की हत्या

रायबरेली में सटरिंग व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने
अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने

By

Published : Apr 7, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 8:14 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह हत्या का खुलासा करते हुए.

रायबरेली:ऊंचाहार थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 अप्रैल की शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही फरार एक आरोपी की तलाश कर रही है.



रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल को ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव में एक सटरिंग व्यवसायी चमन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. मृतक चमन की पत्नी पूनम देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह एक दुकान पर अंडा खा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही अवधेश, सुखेन्द्र, मोहित और शिव बालक ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए. पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस की टीम गठित कर दी गई थी.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के ही एक व्यक्ति के ट्यूबवेल पर सभी आरोपी मौजूद हैं. सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर 3 आरोपियों को मौके से दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से 315 बोर व 32 बोर का एक-एक असलहा और कारतूस बरामद किया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है. इसके साथ ही चौथे फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.


यह भी पढे़ं- बदमाशों ने बीच चौराहे पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जमीन विवाद का बताया जा रहा मामला

Last Updated : Apr 7, 2023, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details