रायबरेली:ऊंचाहार थाना क्षेत्र के एक गांव में 3 अप्रैल की शाम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही फरार एक आरोपी की तलाश कर रही है.
रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 3 अप्रैल को ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव में एक सटरिंग व्यवसायी चमन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. मृतक चमन की पत्नी पूनम देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि वह एक दुकान पर अंडा खा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही अवधेश, सुखेन्द्र, मोहित और शिव बालक ने जमीनी विवाद में गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए. पत्नी की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस की टीम गठित कर दी गई थी.