रायबरेलीः जनपद में बुधवार की शाम रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने नामजद आरोपी मृतका के पति व जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि दहेज के खातिर उन्होंने हत्या को अंजाम दिया था.
डीह थाना क्षेत्र के पोठाई गांव निवासी युवती शीला अपनी बहन के घर गोसाई के पुरवा धान रोपई के लिए आई थी. बुधवार को उसकी बहन और बहनोई खेत में धान की रोपाई करने चले गए. इसी दौरान शीला का पति व जेठ वंहा पहुंचे और उसे मारपीट करने के बाद उसपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और फरार हो गए. देर शाम जब उसकी बहन बहनोई घर लौटे तो उन्होंने शीला को घर में मरा हुआ पाया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. परिजनों ने मृतका के पति व जेठ पर आरोप लगाया था.