उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शातिर अपराधी पप्पू गिल्लियां का लाखों का मकान कुर्क - रायबरेली शातिर

रायबरेली के शातिर अपराधी सुरेंद्र यादव (criminal Surendra Yadav) उर्फ पप्पू गिल्लियां के खिलाफ जिलाधिकारी के आदेश पर उसके माकान को सील कर दिया गया. शातिर अपराधी पर कुल 18 मामले दर्ज हो चुके हैं.

etv bharat
रायबरेली के शातिर अपराधी सुरेंद्र यादव का माकान को सील कर दिया गया

By

Published : Sep 2, 2022, 9:30 PM IST

रायबरेलीः जनपद में शातिर अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे हैं. इस अभियान के तहत शुक्रवार को मिल एरिया थाना (police station area) क्षेत्र के शातिर अपराधी सुरेंद्र यादव (criminal Surendra Yadav) उर्फ पप्पू गिल्लियां के द्वारा अपराध के पैसों से बनाये गए मकान की कुर्की कर दी गई. यह कार्रवाई सीओ सिटी की देखरेख में की गई. इस मकान की अनुमानित कीमत 34 लाख बताई जा रही है.

बता दें कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी सुरेंद्र यादव पर 2020 में गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी. इसमें शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर उसके मकान की कुर्की भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई. इस मामले में पुलिसकर्मी द्वारा शुक्रवार की दोपहर जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्क करने की जानकारी दी है. शातिर अपराधी पर 2005 से अब तक 18 मामले दर्ज हो चुके है.


यह भी पढ़ें- पत्नी ने नहीं दिए शराब के लिए पैसे तो पिता ने मासूम बेटी को कुएं में फेंका, मौत

पुलिस ने बताया कि उसके द्वारा किये गए अपराधों से कमाई गई रकम से एक मकान बनाया गया था. सीओ सिटी ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पहले डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई. इसके बाद माइक से अनाउंसमेंट कराकर घर को सील कर दिया गया.

यह भी पढ़ें-12 लाख की अवैध शराब बरामद, फर्जी QR कोड व रैपर के साथ दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details