रायबरेली : सदर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट मोहल्ले में उस समय सन्नाटा पसर गया जब वहां के निवासी एक दंपत्ति ने आपसी कलह व आर्थिक तंगी से परेशान होकर कीटनाशक खा लिया. जब हालत बिगड़ी तो बचाने की आवाज लगाई. इस पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे.
मामले की सूचना पुलिस को देकर दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया. यहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी
यह भी पढ़ें :रायबरेली निवासी वायु सैन्य कर्मी की जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में मौत
जानकारी के अनुसार जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सुपर मार्केट में बुधवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां के निवासी अभिषेक मिश्रा व उनकी पत्नी शशि ने आपसी विवाद के बाद कीटनाशक खा लिया. कुछ देर बाद जब हालत बिगड़ने लगी तो दोनों ने बचाने की गुहार लगाई. पड़ोसी जब मौके पर पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए.
तत्काल उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी और दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुचाया. यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया. मामले की जांच शुरू कर दी है.
सदर कोतवाल अतुल सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मृतक अभिषेक पतंजलि की छोटी सी दुकान खोले हुए था. आर्थिक परेशानी से परिवार जूझ रहा था जिसकी वजह से कर्ज भी चढ़ गया था. पति पत्नी में आए दिन कलह होती रहती थी. इसी वजह से दोनों ने कीटनाशक खा लिया. दोनों के एक छ साल का बच्चा भी है.