उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में कार ने एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंदा, मौत - एक्सीडेंट में रायबरेली के तीन लोगों की मौत

रायबरेली में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को रौंद (rae bareli road accident) दिया. इससे तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
रायबरेली में कार ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंदा

By

Published : Aug 21, 2022, 2:10 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 10:23 PM IST

रायबरेली: रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र में सलोन मार्ग पर (rae bareli road accident) रविवार (21 अगस्त) की सुबह एक्सीडेंट हो गया. इसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है.

भदोखर थाना क्षेत्र में सलोन मार्ग पर दुल्हागंज के पास रविवार को यह हादसा हुआ था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बाइक पर सवार तीन युवक उछलकर सड़क पर गिर गए. राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों के इलाज के लिए एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन जब तक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची तब तक बाइक सवार तीनों (rae bareli road accident three people died) ने दम तोड़ दिया था.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. वहीं, टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. पुलिस कार के मालिक और चालक की तलाश में जुट गई है. बाइक सवार तीनों मृतक एक ही परिवार के थे.

यह भी पढ़ें:रायबरेली में उधारी नहीं चुकाने पर युवक ने की आत्महत्या, चार लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार

मृतकों की पहचान सुभाष, राजू और राजकुमार के नाम से हुई है. वहीं, घटना के बाद कार चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि कार में समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ है.
यह भी पढ़ें:बागपत में पुलिस और गो तस्करों की मुठभेड़, देखें वीडियो

Last Updated : Aug 21, 2022, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details