रायबरेली: जिले में पुलिस ने शातिर अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया हुआ है. रविवार को पुलिस ने शातिर अपराधी राजू सुनार की अवैध संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की. इसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है.
रायबरेली: अपराधी की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त - रायबरेली में पुलिस ने जब्त की अपराधी की संपत्ति
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस ने फरार अपराधी की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त की है. पुलिस ने डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है.
शहर कोतवाली पुलिस की ओर से साह टोला में ढोल और बाजे के साथ अपराधियों की संपत्ति को कुर्क करने का एलान किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार राजू सुनार बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है और काफी दिनों से फरार चल रहा है. डीएम वैभव श्रीवास्तव ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से अर्जित की गई उसकी संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश दिया था.
इसके बाद पुलिस ने रविवार को अपराधी के दो मंजिला मकान और एक एक्सयूवी गाड़ी को जब्त किया, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये में बताई जा रही है. मौके पर मौजूद सीओ सिटी अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि अभियान इसी तरह और भी अपराधियों के खिलाफ चलेगा. साथ ही राजू सुनार की और भी संपत्तियों के विषय मे जांच की जा रही है.