रायबरेलीः जिले की पुलिस ने हत्या के गवाह को धमकाने के मामले में 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र में अक्टूबर 2019 में एक ढाबे पर डी फार्मा के छात्र आदित्य सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह मृतक आदित्य के पिता को धमकाने के मामले में पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है.
आदित्य सिंह हत्याकांड: गवाह को धमकाने के मामले में सपा नेता सहित 14 पर केस दर्ज
11:32 September 22
रायबरेली में डी फार्मा छात्र आदित्य सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह को सुनवाई के दौरान धमकाया गया. इसके बाद पीड़ित की तहरीर पर सपा नेता सहित 14 लोगों पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक आदित्य के पिता प्रदीप कुमार सिंह ने सदर कोतवाली में तहरीर दी. उन्होंने सपा के सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सहित 14 लोगों पर झूठी गवाही देने के लिए धमकी देने का आरोप लगया. आदित्य के पिता ने कहा कि उन्होंने ऐसा न करने पर जान से मार देने की भी धमकी दी.
गौरतलब है कि 2019 में शहर के मिल एरिया थाना क्षेत्र के रतापुर में संचालित सपा नेता के ढाबे पर डी फार्मा के छात्र आदित्य सिंह की हत्या कर दी गई थी. मामला न्यायलय में चल रहा है. बुधवार को इस मामले में सुनवाई थी. आदित्य के पिता प्रदीप कुमार सिंह गवाही देने के लिए न्यायालय पहुंचे थे. इसी बीच मामले में आरोपी सपा नेता व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने उनको झूठी गवाही देने की बात कही. ऐसा न करने पर उन्होंने जान से हाथ धोने की बात भी कही. पीड़ित के अनुसार इससे पहले आरडीए काम्प्लेक्स के पास भी उनको अवैध हथियार दिखाकर धमकाया गया था. फिलहाल, पुलिस ने सदर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी आरपी यादव, अभितेज, हर्षित, अतुल, सुरेश, अंकित, रामकृष्ण, लवकुश, सौरभ, विनोद, जयचंद, मनु, सचिन, रमेश और राम सुमेर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ेंःविवेचना का ठेका लेकर एसआई के घूस लेने का वीडियो आया सामने, एसएसपी ने किया निलंबित