उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'9 दिनों तक बंधक बनाकर किया गया दुष्कर्म,' युवती का सनसनीखेज आरोप - rape cases in Rae Bareli

रायबरेली में युवती ने पड़ोसी युवक पर लखनऊ ले जाकर 9 दिनों तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है. वहीं, घटना की जानकारी पर एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पीड़िता को मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

दुष्कर्म.
दुष्कर्म.

By

Published : Jun 9, 2022, 1:55 PM IST

रायबरेली:योगी सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी महिलाओं से जुड़े अपराध कम नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला रायबरेली के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उस समय देखने को मिला जब हरचंदपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि उसे बंधक बनाकर 9 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया.

जानकारी देते रायबरेली एसपी आलोक प्रियदर्शी.

पीड़िता ने बताया कि किसी तरह वह 9 दिन बाद आरोपी के चंगुल से छूटी और शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची. जहां पीड़िता का आरोप है कि थाने में उसे एक सप्ताह से मुकदमा दर्ज कराने के लिए चक्कर लगवाया जा रहा है. बल्कि मामले में समझौते को लेकर सिपाहियों पर मारपीट का आरोप है. फिलहाल पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और न्याय न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी है.

20 वर्षीय युवती ने पड़ोस के गांव के ही रहने वाले एक युवक व उसकी भाभी पर अपहरण कर लखनऊ में एक कमरे में बंधक बनाकर 9 दिनों तक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि 21 मई को उसका अपहरण किया गया और 9 दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया. किसी तरह 1 जून को वह आरोपी के चंगुल से भाग निकली और रायबरेली के हरचंदपुर थाने पहुंची और पुलिस को आप बीती सुनाई.

पीड़िता का आरोप है कि थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने जबरन समझौते का दबाव बनाया और समझौता न होने पर थाने में पीड़िता की पिटाई की. वहीं, एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पीड़िता को मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.

इसे भी पढें-काम का लालच देकर दो पुरुषों ने एक महिला के साथ किया दुष्कर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details