उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस: तैयारियों में जुटी रायबरेली इकाई - उत्तर प्रदेश समाचार

रायबरेली में कांग्रेस की जिला इकाई पार्टी के 134वें स्थापना दिवस पर बड़े आयोजन की तैयारी कर रही है. पार्टी मुख्यालय पर इसको लेकर हलचल देखी जा सकती है.

etv bharat.
तैयारियों में जुटी रायबरेली कांग्रेस इकाई.

By

Published : Dec 26, 2019, 9:34 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली:जिला कांग्रेस इकाई पार्टी के134वें स्थापना दिवस को अभूतपूर्व रुप देने में जुटी है. पार्टी के स्थापना दिवस पर कांग्रेस की जिला इकाई बड़े आयोजन की तैयारी कर रही है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय तिलक भवन में इसको लेकर गहमागहमी का माहौल देखा जा रहा है.

रायबरेली में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि आगामी 28 दिसंबर को पार्टी की स्थापना दिवस के मौके पर रायबरेली में सत्तारूढ़ दल भाजपा के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन की तैयारी है. अपने नेता और पार्टी के मुखिया यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र से ही नहीं बल्कि पूरे देश को संदेश देने की बात की.

कांग्रेस का 134वां स्थापना दिवस की तैयारियां तेज.

जनता के लगातार शोषण की आ रही खबरो और बीजेपी की दमनकारी नीतियों का नतीजा है कि पूरे प्रदेश और देश के ज्यादातर राज्य आज जल रहे हैं. सरकार बेफिक्र और अनिर्णय की स्थित में है.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले शुरू हुआ सूतक काल, भगवान के आगे लगाए गए पर्दे

28 दिसंबर को रायबरेली के कार्यकर्ताओं द्वारा फ्लैगमार्च निकाला जायेगा. पार्टी के स्थापना दिवस पर शौर्य गाथा पर विशेष गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा अन्य कई कार्यक्रम जिनमें भारत बचाओ संविधान बचाओ मार्च भी शामिल होगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details