उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Raebareli accident: ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से ससुर और दामाद की मौत - ससुर और दामाद की मौत

रायबरेली में बाजार से देर शाम वापस लौट रहे बाइक सवारों को ईंट से लदी ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
सड़क दुर्घटना में मौत

By

Published : Aug 10, 2022, 12:54 PM IST

रायबरेली: हरचंदपुर थाना क्षेत्र के सिरसा घाट मार्ग पर मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. हरनी गांव निवासी ईश्वरदीन और उनका दामाद हरि सुवरन बाइक पर सवार होकर बाजार से वापस लौट रहे थे. तभी अचानक पीछे से आ रही ईंट से लदी ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. हरिसुवरन की इलाज के दौरान मौत हो गयी और ससुर ईश्वरीदीन ने जिला अस्पताल ले जाते समय ही दम तोड़ दिया. इस घटना से गांव में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

लौटते समय जब उनकी बाइक सिरसा घाट मार्ग पर बने पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो पीछे से आ रही ईंटो से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी. आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया. ससुर की गंभीर हालत को देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. वहीं, सीएचसी हरचंदपुर में ईलाज के दौरान दामाद हरि सुवरन की मौत हो गई.

इसे भी पढ़े-हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया है. हरचंदपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि, दुर्घटना की सूचना मिली थी. बाइक सवार दो लोगो की मौत हो गई है. दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रैक्टर ट्राली और उसके चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details