रायबरेली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज अपने रायबरेली दौरे के दूसरे दिन रविवार को ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से सूबे में भाजपा, सपा और बसपा की सरकार रही है. जिन्होंने जनता को माफियाराज, बेरोजगारी, भुखमरी जैसी चीजें दी.
वहीं उन्होंने यहां की जनता से अपील करते हुए कहा कि एक बार फिर आप कांग्रेस को सत्ता में लाए, हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार ने अच्छी योजनाओं को बनाया है. इस दौरान वो एक बच्चे को गोद में लेकर खिलाती भी दिखी. बताते चले कि रायबरेली की पांच विधानसभाओं में आगामी 23 फरवरी को मतदान है.