उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली: प्रशिक्षण शिविर की तैयारी पूरी, प्रियंका के आने को लेकर कांग्रेसी उत्साहित - up congress committee

प्रदेश कांग्रेस कमेटी का 20 जनवरी से रायबरेली में चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के शिरकत करने की भी संभावना जताई जा रही है.

etv bharat
कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर की तैयारी पूरी.

By

Published : Jan 19, 2020, 7:47 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिले के भुएमऊ गेस्टहाउस में 20 जनवरी से आयोजित हो रहे प्रशिक्षण शिविर को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ये दावा कांग्रेस का स्थानीय संगठन कर रहा है. इस कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी के शिरकत करने की भी संभावना जताई जा रही है. फिलहाल इसको लेकर अभी कोई औपचारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली से रायबरेली का रुख कर रहे पार्टी के कई एक्सपर्ट्स का आना तय माना जा रहा है.

कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर की तैयारी पूरी.

37 जिलों के जिलाध्यक्ष होंगे शामिल
रायबरेली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के 37 जिलों के जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की शुरुआत 20 जनवरी सोमवार को भुएमऊ गेस्ट हाऊस से होगी. कार्यक्रम में एक ओर जहां भविष्य की रीति-नीति को लेकर चिंतन बैठक होगी.

वहीं पार्टी पदाधिकारियों को जनहित से जुड़े मुद्दों की बारीकियों को समझाकर वर्तमान सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने का काम किया जाएगा. पार्टी के मंथन और चिंतन को गति व दिशा देने के मकसद से पार्टी के आउटस्टैंडिंग ट्रेनर्स द्वारा प्रियंका की निगरानी में आयोजित किए जाने की संभावना है.

22 को होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रशिक्षण शिविर के अगले दिन यानी बुधवार 22 जनवरी को भुएमऊ गेस्ट हाउस में ही होने का कार्यक्रम है. खास बात यह है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पार्टी के शहर अध्यक्ष भी आमंत्रित होंगे. उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि खुद पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव की निगरानी में यह बैठक आयोजित की जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details