इस लड़के ने रोकी प्रियंका की गाड़ी, बुला लिया गया लखनऊ - रायबरेली के दौरे पर प्रियंका
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में प्रियंका का काफिले निकलने के दौरान आफताब नाम के युवक ने उनकी गाड़ी को रोका. आफताब ने भाजपा के किसी नेता की दबंगई की बात का जिक्र किया, जिसके बाद प्रियंका ने नंबर देकर लखनऊ के दौरे में आकर मिलने को कहा.
प्रियंका गांधी ने बुलाया आफताब नाम के लड़के को लखनऊ.
रायबरेली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को रायबरेली पहुंची. दिनभर चले व्यस्त कार्यक्रमों के दौर के बाद रात करीब 8 बजे प्रियंका ने जिले के भुएमऊ गेस्ट हाऊस से अमेठी का रुख किया. अमेठी रवाना होने के लिए जब प्रियंका का काफिला भुएमऊ गेस्ट हाऊस से निकला तब मोहम्मद आफताब नाम के एक युवक ने प्रियंका के काफिले को हाथ देकर रोकने का इशारा किया. जब प्रियंका की नजर उस पर पड़ी, तो प्रियंका ने तुरंत गाड़ी रुकवाकर उससे बात की.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST