रायबरेली:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज रायबरेली पहुंचीं. लखनऊ से निकल कर वह जिले के बॉर्डर पर स्थित हनुमान जी के मंदिर पहुंचीं और वहां उन्होंने भगवान के सामने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया. मंदिर में पूजा करने के बाद वह आगे के लिए रवाना हो गईं.
रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, चूरूवा स्थित हनुमान मंदिर पर टेका माथा - रायबरेली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार दोपहर रायबरेली पहुंचीं. यहां उन्होंने चूरूवा बॉर्डर पर स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद लिया.
हाल ही में प्रदेश स्तर पर नियुक्त किए गए पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस में मंगलवार से होना है. इसमें शिरकत करने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज दिल्ली से चलकर लखनऊ अमौसी हवाई अड्डे पहुंची. वहां से सड़क मार्ग से वह रायबरेली के लिए रवाना हुईं. रास्ते में वह चूरूवा बॉर्डर पर बने हनुमान मंदिर पहुंचीं. वहां उन्होंने माथा टेक कर हनुमान जी से आशीर्वाद लिया. उसके बाद वह बछरांवा में रुकीं, जहां कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर उनका स्वागत किया.