उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी, बजरंगबली के किए दर्शन - बैठक

यूपी चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) लगातार यूपी के दौरे कर रही हैं. इसी क्रम में रविवार को प्रियंका रायबरेली (Raebareli) पहुंची हैं, जहां वह ताबड़तोड़ बैठक करेंगी.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Sep 12, 2021, 10:05 AM IST

Updated : Sep 12, 2021, 12:03 PM IST

लखनऊ :यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका (Priyanka Gandhi) गांधी रायबरेली (Raebareli) के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची हैं. प्रियंका रायबरेली की सीमा रेखा पर मौजूद चूरूवा बार्डर पर बने बजरंग बली के मंदिर पहुंची और उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके पहले वो लोकसभा चुनावों में 2019 में मंदिर में गई थी. पूजा अर्चना के बाद वहां मौजूद कांग्रेसियो ने अपनी नेता का फूल मालाओं से स्वागत किया. इसके बाद वो शहर स्थित भुये मऊ गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गई.

रायबरेली पहुंची प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश में अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है. विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में कांग्रेस की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के कंधों पर है. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी चुनावी रणनीति, संगठन की स्थिति, संभावित उम्मीदवारों के नामों और कई अन्य मुद्दों पर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगी.

प्रियंका रविवार की सुबह 11 से 11.45 तक वह जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष साथ बैठक करेंगी. इसके बाद 11.45 से 12.15 तक शहर कांग्रेस कमेटी, वार्ड अध्यक्ष साथ बैठक करेंगी. बैठकों का यह दौर आगे भी जारी रहेगा. दोपहर 12.15 से 12.45 तक प्रियंका गांधी फ्रंटल, विभाग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष साथ बैठक करेंगी. फिर दोपहर 12.45 से 1.15 तक पीसीसी सदस्यों साथ बैठक का कार्यक्रम है.

ताबड़तोड़ बैठकों का दौर

दोपहर 2.30 से 3 बजे तक पूर्व विधायक, पूर्व प्रत्याशी साथ बैठक, दोपहर 3 से 3.30 बजे जिला पंचायत सदस्यों साथ बैठक, दोपहर 3.30 से 4.30 वरिष्ठ कांग्रेस जनों साथ बैठक इसके बाद शाम 5 से 7.30 तक वह आम नागरिकों से मुलाकात करेंगी. रात 8 से 9.30 तक सामाजिक संगठनों साथ बैठक, जिसमे उद्योग, जेसीसी, रोटरी क्लब, IMA, रायबरेली क्लब और केमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे.

Last Updated : Sep 12, 2021, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details