रायबरेली:जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए रायबरेली के सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह की शहादत पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी.
प्रियंका गांधी की फेसबुक पोस्ट. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर लिखा कि, 'आतंकियों का मुकाबला करते हुए रायबरेली के रहने वाले CRPF के जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह शहीद हो गए. देश हमेशा शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह का ऋणी रहेगा. आपकी शहादत को शत-शत नमन.'
दरअसल, डलमऊ तहसील के मीर मीरानपुर मजरे अल्हौरा के रहने वाले रिटायर्ड आईटीआई कर्मी नरेंद्र सिंह के पुत्र शैलेंद्र प्रताप सिंह (38) श्रीनगर के सोपोर में सीआरपीएफ की 110वीं बटालियन में तैनात थे. आतंकियों के हमले में वह वीरगति को प्राप्त हुए. इस सूचना पर देर शाम डीएम और एसपी समेत तमाम प्रशासनिक अमला शहर के मलिकमऊ स्थित उनके घर पहुंचा और शोक संवेदना व्यक्त की.
शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह. जानकारी के मुताबिक करीब 20 साल पहले नरेंद्र सिंह ने शहर में मकान बनाया था. यहीं पर बहू चांदनी और पोता कुशाग्र भी रहते हैं. शहीद की तीन बहनों में से दो की शादी हो चुकी है, जबकि तीसरी की शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस बीच परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. परिजनों का कहना है कि शैलेंद्र 15 अक्टूबर को छुट्टी लेकर घर आने वाले थे. नवरात्र में उनकी छोटी बहन की शादी की बातचीत होनी थी, लेकिन एकाएक सब कुछ बर्बाद हो गया.