रायबरेलीः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर लगातार राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. जहां दो दिवसीय दौरे को पूरा कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वापस लखनऊ रवाना हुए. वहीं, रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली आईं और चूरूवा मंदिर में माथा टेककर जिले में प्रवेश किया. इसके बाद प्रियंका गांधी शहर के रिफार्म क्लब में आयोजित 'शक्ति संवाद' कार्यक्रम में पहुंची. यहां प्रियंका गांधी ने महिलाओं और छात्राओं से रूबरू हुईं. कार्यक्रम स्थल पर हजारों महिलाओ और छात्राओं को देखकर प्रियंका गांधी खुश हो गईं.
दरअसल कांग्रेस की प्रभारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले कई लोकसभा चुनावों में जिले की एकमात्र संसदीय सीट पर भारी मतों से जीतती आई है. लेकिन खराब स्वास्थ्य के कारण वो लंबे समय से जिले के दौरे पर नहीं आई. उनकी अनुपस्थित में प्रियंका गांधी जिले की बागडोर संभाले हुए हैं. इसी बीच यूपी में विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस अपने खोये हुए जनाधार को हासिल करने के लिए प्रियंका गांधी जिले में पहुंच रही हैं.