रायबरेली:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाऊस में पार्टी के प्रदेश संगठन और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी, जिसको लेकर प्रदेश भर के कांग्रेसी पदाधिकारियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. सभी जनपदों के कांग्रेस पदाधिकारी प्रियंका की इस बैठक में शिरकत कर रहे हैं.
सोनिया गांधी के साथ प्रियंका दोपहर बाद करीब 04 बजे तक भुएमऊ गेस्ट हाऊस पहुंचेंगी. हालांकि भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी के प्रदेश संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के आने का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है.
मुरादाबाद जनपद के कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद ने बताया कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर भुएमऊ गेस्ट हाउस में प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. उसी में शिरकत करने आएं हैं. बैठक में पार्टी महासचिव के शामिल होने की बात कही जा रही है. आगे की रणनीति इस बैठक में तय किए जाने का कार्यक्रम है.