रायबरेली में जिला कारागार में कैदी ने की आत्महत्या - रायबरेली कैदी आत्महत्या
08:49 October 13
कैदी राघवेंद्र सिंह ने गमछे से फांसी लगाकार की आत्महत्या
रायबरेली:उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां जिला कारागार में कैदी ने गमछे से फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. मृतक कैदी का नाम राघवेंद्र सिंह बताया जा रहा है. जोकि एक महीना पहले ही जेल में बंद हुआ था. राघवेंद्र सिंह पर बछरावां थाने में 376, 366 व पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज था. बैरक की फॉरेंसिक जांच व अन्य प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
वहीं, मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पिता का आरोप है कि उनके पुत्र का पुलिस ने जमकर उत्पीड़न किया और अब जेल में उसकी मौत हो गई तो उसे आत्महत्या बताते हुए मामले में चुप्पी साध रखी है. गौरतलब है जिला जेल में पिछले माह बछरांवा थाने से 376,366 व पॉस्को एक्ट में निरुद्ध बंदी राघवेंद्र का शव बुधवार शव गमछे से लटकता मिला. बंदी की मौत से जेल में हड़कंप मच गया. मृतक बंदी के पिता गुलाब सिंह ने जेल प्रशासन पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज जिला जेल में बंदी की बिगड़ी तबीयत, मौत