रायबरेली: सूबे के सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारियां जोरों पर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व रायबरेली के शूरवीर राणा बेनी माधव के 215वीं जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. रायबरेली शहर का वो हिस्सा जहां से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरना है वो सजधज कर तैयार हो चुका है. रोड से लेकर डिवाइडर तक साइड वॉल से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल तक के अलावा आमतौर पर खस्ताहाल स्थिति का गवाह रहने वाले कचहरी मार्ग अब देखते ही बनता है.
रायबरेली: लोकसभा चुनाव बाद सीएम का पहला दौरा, तैयारियां पूरी - रायबरेली खबर
रायबरेली में सीएम 27 अगस्त को सीएम के दौरे की सभी तैयारियां शुरु हो गयी हैं. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ स्वाधीनता के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शूरवीर राणा बेनी माधव के जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
लोकसभा चुनाव बाद सीएम का पहला दौरा -
लोकसभा चुनावों के दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रायबरेली का दो बार दौरा कर चुके हैं. चुनाव बाद उनका शहर में यह पहला दौरा रहेगा. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व रायबरेली के शूरवीर राणा बेनी माधव के 215वीं जयंती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस दौरान स्थानीय प्रशासन की समीक्षा भी कर सकते हैं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री के दौरे में कोई चूक न हो इसको लेकर पूरा प्रशासन ऐड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है.
माननीय मुख्यमंत्री जी का 27 अगस्त को रायबरेली में एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में शिरकत करने का प्लान है. . कार्यक्रम में राणा बेनी माधव जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने भी जाना है. सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं. विशेषतौर पर हेलीपैड व इंदिरा गांधी सभागार जहां पर मुख्य कार्यक्रम का संचालन किया जाना है,उस एरिया में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
- नेहा शर्मा, डीएम, रायबरेली