रायबरेली: जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से अवैध रूप से चल रहे एक झोलाछाप के क्लीनिक में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. मृतक के पति ने डॉक्टर के गलत इलाज से मौत होने का आरोप लगाया है. फिलहाल पीड़ित परिवार ने अब तक कोई शिकायत नहीं की है. जिससे अवैध नर्सिंग होम संचालकों के हौसले बुलंद हैं.
शिवगढ़ क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों की मिलीभगत से 12 से अधिक नर्सिंग होम अवैध रुप से संचालित हैं. इन नर्सिंग होम का कहीं भी रजिस्ट्रेशन नहीं है. जिसके चलते यह मनमाने दाम वसूलते हैं. गुरुवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के नेरुथुवा गांव के रहने वाले राजेश की गर्भवती पत्नी मालती जो 8 महीने की गर्भवती थी. पैरों में दर्द हो रहा था, जिसका उसका पति इलाज कराने के लिए लेकर पंकज पालीक्लिनिक भवानीगढ़ चौराहा पहुंचा. वहां पर पालीक्लिनिक के संचालक डॉ. पंकज श्रीवास्तव ने प्रसूता का इलाज शुरू कर दिया.