रायबरेली: कोरोना से बचाव में 'सोशल डिस्टनसिंग' को अहमियत देते हुए मस्जिदों में नमाज न पढ़े जाने की हिदायत प्रशासन द्वारा पहले से ही दी गई थी. मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा भी समुदाय के लोगों से सभी ऐहतियात बरतने की अपील करते हुए घरों में रहकर जुमे की नमाज अदा करने की अपील भी की गई थी.
रायबरेली: पुलिस रही मुस्तैद, मस्जिदों में नहीं घरों में पढ़ी गई नमाज - कोरोना वायरस
रायबरेली जिले में मस्जिदों में नमाज न पढ़े जाने की हिदायत प्रशासन द्वारा पहले से ही दी गई है. मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी समुदाय के लोगों से सभी ऐहतियात बरतने की अपील की थी. साथ ही पुलिस भी नमाज को लेकर सतर्क रही.
![रायबरेली: पुलिस रही मुस्तैद, मस्जिदों में नहीं घरों में पढ़ी गई नमाज etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6565423-333-6565423-1585318213018.jpg)
मस्जिदों में नही घरों में पढ़ी गई नमाज.
मस्जिदों में भीड़ न हो इसके लिए सतर्क रही पुलिस
बावजूद इसके जुमे के दिन मस्जिदों में भीड़ होने की अटकलों को सिरे से खारिज नहीं किया जा सकता था. कुछ यहीं कारण रहा कि पुलिस और प्रशासन शहर की मस्जिदों के आस पास मुस्तैद दिखा और भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाई.
इस दौरान ज्यादातर लोगों ने घरों में ही रहकर परिवारजनों के साथ ही नमाज अदा की. मस्जिदों में भीड़ न होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली और फिर जरुरी वस्तुओं को घर घर मुहैया कराएं जाने पर ध्यान देता दिखा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST