उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनीति का हो रहा हिंदूकरण, ये खुशी की बात है : प्रवीण तोगड़िया - praveen togadia latest statement in raebareli

अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा- राजनीति का हो रहा हिंदूकरण. ओवैसी के सवाल पर कहा- ओवैसी भाजपा की मार्केटिंग कर रहे हैं, यदि वो बिहार के चुनाव में न गए होते तो वहां यादवों की सरकार होती.

प्रवीण तोगड़िया
प्रवीण तोगड़िया

By

Published : Nov 29, 2021, 4:27 PM IST

रायबरेली : अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया सोमवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रायबरेली पहुंचे. कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने राजनीति का हिन्दूकरण होने की बात कही. तोगड़िया ने चुनावों के दौरान ममता बनर्जी से लेकर राहुल गांधी व योगी तक पर हिन्दूकरण का जामा पहनने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने ओवैसी को भाजपा की मार्केटिंग करने की भी बात कही. इसके साथ अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को हिन्दुओं की ताकत कहा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण का श्रेय अशोक सिंहल, अवैधनाथ, बाला साहेब ठाकरे व रामचंद्र परमहंस को दिया.

दरअसल, रायबरेली की पहचान कांग्रेस के गढ़ के तौर पर होती है. जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं यंहा का राजनीतिक पारा बढ़ जाता है. राजनीतिक दलों के बड़े-बडे़ नेता यहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचते रहते हैं. चुनावी सभाओं से लेकर कई राजनीति गतिविधियां शुरू हो जाती हैं. सोमवार को इस बीच अंतरराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए शहर पहुंचे.

प्रवीण तोगड़िया

कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने राजनीति का हिन्दूकरण होने की बात कही. उन्होंने कहा- चुनाव के दौरान राहुल गांधी जनेऊ दिखाते हैं और प्रियंका गांधी मंच से मन्त्र बोलती हैं. उन्होंने ममता पर बोलते हुए कहा- ममता बनर्जी मंच पर चंडी का पाठ करती हैं. साथ ही अखिलेश यादव मथुरा का विकास और योगी के बार-बार अयोध्या जाने पर तंज कसा.

इस दौरान उन्होंने राजनीति के हिन्दूकरण होने पर खुशी जताई. ओवैसी के सवाल पर कहा कि वो तो भाजपा की मार्केटिंग कर रहे हैं. यदि वो बिहार के चुनाव में न गए होते तो वहां यादवों की सरकार होती. तोगड़िया ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की मार्केटिंग करने के लिए ओवैसी को फीस के रूप में सवा रुपया योगी जी कोभेजना चाहिए.

इसे भी पढे़ं-झांसी सदर विधानसभा: रोजगार तो छोड़िए यहां पानी के लिए तरस रहे लोग

राम मंदिर निर्माण पर बोलते हुए कहा कि ये हिन्दुओं की ताकत से बन रहा है. इसके लिए अशोक सिंहल, महंत अवैधनाथ, रामचंद्र परमहंस व बाला साहेब ठाकरे को भारत रत्न देना चाहिए. अगर ये चारों न होते तो हम 100 करोड़ हिन्दू भी राम मंदिर नहीं बना पाते.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details