रायबरेली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिन के लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्षा और रायबरेली जिले से सांसद सोनिया गांधी की कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे नाराज रायबरेली जागरूकता मंच ने आज उनके लापता होने का पोस्टर लगाए हैं. साथ ही पोस्टर पर लिखा गया है कि तुम्हारा हाथ नहीं हमारे साथ, सबसे बड़ी भूल तुम्हें किया कबूल.
रायबरेली में लगा 'सोनिया गांधी लापता' का पोस्टर - raibareily today news
रायबरेली जिले से सांसद सोनिया गांधी का कोरोना वायरस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आने पर यहां के लोग काफी नराज हैं. इसी के कारण रायबरेली जागरूकता मंच ने वीरा पासी द्वार पर उनके लापता होने का पोस्टर चस्पा कर दिया. पोस्टर पर लिखा गया है कि तुम्हारा हाथ नहीं हमारे साथ.
कई सालों से रायबरेली की सांसद है सोनिया गांधी
सोनिया गांधी कई सालों से रायबरेली की सांसद है और इस बार मोदी लहर होने के बावजूद भी उनको यहां से जीत मिली. लेकिन काफी लंबे समय से बीमार होने के कारण वह रायबरेली की जनता से रूबरू नहींं हुई.
अब कोरोना जैसी त्रासदी के समय भी उनकी तरफ से कोई मदद न मिलने और कोई संदेश जारी नहीं होने से लोग नाराज हैं. इसी के कारण शुक्रवार को रायबरेली जागरूकता मंच ने वीरा पासी द्वार पर उनके लापता होने का पोस्टर चस्पा कर दिया, जो लोगों की जुबान पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है.