रायबरेली: जिले के एक गांव में चल रही भागवत कथा में एक शख्स को दबंगई करना मंहगा पड़ गया. जिले के गांव पूरे खोटे मजरे सहनीपुर में भागवत कथा का आयोजन चल रहा था. यज्ञ के दौरान गांव के ही रहने वाले दो दबंग वहां पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे व पंडाल में आग लगा दिया. जिससे वहां भगदड़ मच गई. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरे की तालाश की जा रही है.
रायबरेली: पूजा पंडाल में आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, साथी फरार - रायबरेली न्यूज
रायबरेली के पूरे खोटे मजरे सहनीपुर गांव में चल रही भागवत कथा में गांव के ही शिवपूजन और भुपेंद्र सिंह शराब के नशे में वहां पहुंचकर गाली गलौज करने लगे और पंडाल में आग लगा दी. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसका साथी फरार है.
जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे खोटे मजरे सहनीपुर गांव में भागवत कथा का आयोजन हो रहा था. इसी बीच गांव में एक मौत हो गई तो ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों से बात कर कथा का आयोजन बिना लाऊड स्पीकर के शांतिपूर्ण तरीके से कराने का फैसला लिया. जब यज्ञ के दौरान आहुति देने का समय आया और गांव के रहने वाले रूपलाल की बहन अपनी कुछ महिला साथियो के साथ यज्ञशाला में आहुति दे रही थी. इसी दौरान गांव के ही शिवपूजन व भूपेंद्र सिंह शराब के नशे में वहां पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने पंडाल में आग लगा दी. जिससे वहां भगदड़ मच गई. दोनों आरोपी ग्रामीणों का विरोध देख मौके से फरार हो गए.
रूपलाल ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी शिवपूजन को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया लेकिन दूसरा आरोपी भूपेंद्र अभी भी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.