रायबरेली:दिवाली के बाद से ही शहर का वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बरकरार है. प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर को लेकर दिल्ली से लखनऊ तक बयानबाजी होती रही, लेकिन इसे कम करने के लिए कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने आदेश भी जारी किए पर प्रदूषण की स्थित जस की तस बरकरार है. यही कारण है कि रायबरेली में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है.
रायबरेली में बढ़ा प्रदूषण का कहर, मानक लेवल 250 माइक्रोग्राम के पार - रायबरेली ताजा समाचार
यूपी के रायबरेली में दिवाली के बाद से ही शहर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. दिवाली से पहले वायु प्रदूषण का मानक लेवल पार्टिकुलेट मैटर(पीएम)10 का औसत स्तर 160 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर था, जिसमें इन दिनों काफी इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़ें:-रायबरेली:15 दिन के अंदर पशुओं को मिलेगा 'अपना आधार', टैगिंग से लैस होंगे जनपद के सभी गोवंश
प्रदूषण बढ़ने के अन्य कारण
इसके पीछे के अन्य कारणों के बारे में बताते हुए प्रदूषण नियंत्रण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी दावा करते हैं कि विभिन्न सड़कों के निर्माण में कड़ाके के ठंड से ठीक पहले बेहद तेजी देखी जाती है. उसका नतीजा रहता है कि अवैध तरीके के हॉट मिक्स प्लांट में वातावरण के लिए बेहद घातक तेल को जलाकर काम में लाया जाता है. यही सब कारण है कि पीएम 10 का लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा है.