रायबरेली : हाई प्रोफाइल संसदीय क्षेत्रों में से एक जिले की लोकसभा सीट में मतदान 6 मई को होना है. जिले के गोरा बाजार के नज़दीक आईटीआई ग्राउंड में एकत्रित पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया. जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और सकुशल मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर हर प्रकार की तैयारी पूरी कर ली है.
रायबरेली : मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, तैयारी पुरी - मतदान
रायबरेली की लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है. इसके लिए जिला प्रशासन ने निष्पक्ष और सकुशल मतदान कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है और पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है.
मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
जनपद में कुल 2256 पोलिंग बूथ के साथ 1452 मतदान केंद्र को बनाया गया है. जिनको 19 ज़ोन और 168 सेक्टरों में बांटा गया है. जिले में कुल 249 क्रिटिकल बूथ और 44 वल्नरेबल बूथ चिह्नित किए गए है. विशेष सुरक्षा इंतजाम के बारे में जानकारी देते हुए रामविलास ने बताया कि 220 बूथों पर वेबकास्टिंग की सुविधा के साथ 37 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 94 पर्दानशीन बूथ बनाए गए. इसके अलावा 6 मॉडल बूथ भी विकसित किए गए हैं.
-राम अभिलाष, अपर जिलाअधिकारी, रायबरेली
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST