रायबरेली: जनपद में जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए लगातार प्रयास में जुटा है. उच्चाधिकारी से लेकर अधीनस्थ तक कोई नहीं चूक कर रहा है. वहीं जिले के डिग्री कॉलेज पर मौजूद दारोगा ने एक व्यक्ति को बेवजह घूमते पाकर, उसे गांधीगिरी से समझाया और फिर उसकी गाड़ी सीज कर दी.
रायबरेली: दारोगा ने युवक को हाथ जोड़ पहनाई माला, फिर बाइक कर दी सीज - रायबरेली में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में प्रशासन लॉकडाउन के नियमों को उल्लघंन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रहा है. वहीं चौकी इंचार्ज रावेंद्र सिंह ने बेवजह घूमने वालों को माला पहनाकर गाड़ी सीज कर दी.
लॉकडाउन के दौरान प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा
डिग्री कॉलेज चौराहे पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए चौकी इंचार्ज रावेंद्र सिंह अपने सहकर्मियों के साथ ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान एक बाइक सवार सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया.
चौकी इंचार्ज ने जब उससे सड़क पर घूमने की वजह पूछी तो वो बता नहीं पाया. इस पर दारोगा ने पहले उसके हाथ जोड़े फिर उसे फूलों की माला पहनाई और उसके बाद उसकी बाइक को सीज कर दिया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST