रायबरेली:लॉकडाउन के चलते आम लोगों की बढ़ती आवाजाही पर पुलिस व प्रशासन ने नकेल कसना शुरु कर दिया है. शनिवार शाम को बिना किसी जरूरत के बाहर निकलने वालों से पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए पूछताछ की.
वाहनों के कटे चालान
शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर शाम होते ही पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी. इस दौरान बेवजह निकलने वालों पर नकेल कसते हुए वाहनों के कागजात चेकिंग की. इसके अलावा चालान काटने की भी प्रक्रिया की गई. चौराहे की कमान खुद शहर के क्षेत्राधिकारी पुलिस गोपीनाथ सोनी ने अपने हाथों में थाम रखी थी.