रायबरेली:देश मे केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने रेल रोको अभियान की घोषणा की है. इसके चलते गुरुवार को रायबरेली में भी जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट ने सदर कोतवाल व जीआरपी के साथ स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. फिलहाल इस दौरान किसी भी तरह का कोई भी विरोध सामने नहीं आया है, जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
रेल रोको अभियान को लेकर रायबरेली स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार व किसान संगठनों की इसको लेकर कई दौर की वार्ता भी हुई, लेकिन दोनों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई. सरकार को दबाव में लेने के लिए आज किसान संगठनों ने रेल रोकने की घोषणा की, जिसको लेकर सरकार ने रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी. इसी कड़ी में रायबरेली के रेलवे स्टेशन की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट युगराज सिंह ने भारी पुलिस बल व जीआरपी के साथ स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
रेल रोको अभियान को लेकर बिजनौर में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान रेल रोको अभियान : पटरियों पर बैठकर किसानों ने रोकी ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद
बिजनौर में कृषि बिल को लेकर किसानों का रेल रोको आंदोलन
बिजनौर में कृषि बिल के विरोध में तीन महीने से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर कानून वापस करने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन को लेकर बिजनौर के किसान भी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ अन्य अन्य तरीकों से प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. जनपद में अलग-अलग जगहों पर किसान रेलवे स्टेशनों पर पहुंचकर जहां धरने पर बैठे हैं, वहीं स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों को रोकने का प्रयास भी आज करेंगे. बिजनौर रेलवे स्टेशन सहित चांदपुर रेलवे स्टेशन पर इस आंदोलन को लेकर आज पुलिस अलर्ट है. सभी स्टेशनों पर पुलिस की भारी संख्या में लगाया गया है.
कृषि कानूनों के विरोध में ट्रेन रोकने के आह्वान पर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात
आगरा: कृषि विधेयकों को लेकर गुरुवार को किसानों ने महापंचायत के साथ-साथ रेल रोकने का आह्वान किया है, जिसको लेकर जिले भर की पुलिस फोर्स अलर्ट पर है. सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस बल तैनात है. आगरा कैंट, आगरा फोर्ट स्टेशन, राजा मंडी स्टेशन के साथ-साथ देहात क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर पुलिस तैनात कर दी गई है, जिससे किसान रेलों के आगमन को बंद नहीं कर सके. इसके साथ-साथ किसानों ने महापंचायत का भी ऐलान किया है. यह महापंचायत कुंडोल में आयोजित होगी. वहीं ब्लॉक शमसाबाद क्षेत्र के गांव चितौरा में महापंचायत शुरू हो गई है.