उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर सतर्कता बढ़ी, जिले से 8 आरोपी गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने एहतियात बरतना शुरु कर दिया है. जिले के 18 क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपियों के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं.

रायबरेली पुलिस

By

Published : Mar 16, 2019, 3:58 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

रायबरेली : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस तत्पर है. आगामी चुनाव के दौरान कोई घटना न हो. इसलिए जिले के 18 थानाक्षेत्रों में कार्यवाही चला रही है. जिससे किसी भी क्षेत्र में कोई भी आसामाजिक तत्व आपराधिक वारदात न कर सके और चुनाव प्रभावित न हो. इसी के तहत पुलिस ने 18 थाना क्षेत्रों से 8 आरोपियों को पकड़ा है व उनके पास से अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गये सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

रायबरेली : 8 आरोपी गिरफ्तार


चुनाव का समय नजदीक आते ही जिला प्रशासन हर बार की तरह इस बार भी काफी सतर्कता बरत रहा है. जंहा भी किसी वारंटी या शातिर के मिलने की गुंजाइश होती है, पुलिस उसे पकड़ने में जरा सा भी गुरेज नही कर रही. इसी कड़ी में आज 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से कई अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए गए. थाना गदागंज से कल्लू नट को एक तमंचा व दो कारतूस, जगतपुर से जिला बदर अपराधी रंजीत सिंह को तमंचे व कारतूस, भदोखर से रामराज को एक तमंचे व कारतूस यहीं से उमाशंकर को एक तमंचा व कारतूस को साथ गिरफ्तार किया गया. इस तरह जिले से कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

एसपी सुनील कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से भारी मात्रा में कारतूस व कई तमंचे बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details