रायबरेली:जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के खरौली गांव में 21 नवम्बर को पूनम की गला दबाकर हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से मृतका का दुपट्टा और मोबाइल बरामद कर लिया गया है. पुलिस की माने तो हत्यारे ने पारिवारिक रंजिश के चलते पूनम की हत्या अपने एक साथी के साथ मिलकर की और फरार हो गया था.
पुलिस ने हत्या का किया खुलासा
- मामला जिले की ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के खरौली गांव का है.
- 21 नवम्बर को खरौली गांव में रहने वाली पूनम घर मे शौच जाने को बहाने गांव से सटे जंगल में गई थी.
- जब वो काफी देर तक नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरु की.
- बाद में पूनम का शव जंगल मे झाड़ियों में मिला था.
- मामले में परिवारीजनों ने गांव के ही दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी.
- पुलिस ने रविवार को वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी विजय बहादुर को सवैया तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है.
- आरोपी के पास से मृतका का दुपट्टा व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.